प्रखंड के सभी मिडिल व हाई स्कूलों में हुई पीटीएम

दिक्षांत समारोह की तरह वितरित हुआ प्रगति पत्रक

प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान वाले छात्र छात्राओं को किया गया पुरस्कृत


चारों धाम मिश्रा की  रिपोर्ट 

दावथ/ रोहतास, ।।

प्रखंड के सभी  मिडिल व हाईस्कूलों में अभिभावक व शिक्षक संगोष्ठि का आयोजन हुआ।दावथ प्रोजेक्ट बालिका +2 विद्यालय में अभिभावक,शिक्षक संगोष्ठि सह दिक्षांत समारोह का आयोजन हुआ।जिसमें बीईओ आनंद किशोर सिंह ने कहा कि  टीचर अभिभावक गोष्ठि प्रत्येक शनिवार को विभाग के निर्देश पर किया जाता है।परंतु इस शनिवार को विशेष रुप से अभिभावक-शिक्षक संगोष्ठि विशेष रुप से करने का निर्देश विभाग से मिला था।मैट्रीक परीक्षा में स्कूल की टॉपर मधुरिमा प्रिया,रागिनी कुमारी,प्रिया कुमारी,ग्यारहवीं में लवली,अनिषा, श्वेता ,वर्ग नौ  हेमा  आरती , पायल ,को  बीईओ ने पुरस्कार दिया। अध्यक्षता हरिहर राय ने किया।  संचालन  कुमार सुधांशु, ने किया। मौके पर अमन कुमार, रवि रंजन,सुमित कुमार,एचएम कौशलेश कुमार,हरिहर राय,अभिषेक कुमार, सर्वज्ञ तिवारी, अजय कुमार, रमाकांत प्रसाद,रीना,पूनम,वर्षा, सरिता सौरभ आदि उपस्थित थे। वही रामप्यार  सिंह प्लस टू विद्यालय कवई में शिक्षक अभिभावक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2024 में विद्यालय के सर्वोत्तम अंक प्राप्त करने वाली छात्रा मधु कुमारी को विद्यालय परिवार ने पुरस्कृत किया । मौके पर प्रधानाध्यापक प्रमोद कुमार सिंह, फुल बाबू प्रसाद ,विनोद कुमार, प्रेम प्रकाश, त्रिलोकी नाथ पाठक, प्रवीण कुमार ,मुकेश सिंह उपस्थित थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट