अकोढी पंचायत में चलाया गया मतदाता जागरूकता अभियान

रामगढ़ ।।   मतदाताओं को जागरूक करने के लिए सभी विभागों के द्वारा गांवों में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।उसी क्रम में अंचलाधिकारी सुश्री रश्मि एव  बाल विकास परियोजना पदाधिकारी  प्रिया कुमारी के नेतृत्व में अकोढी पंचायत में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया।

।मेरा वोट मेरा अधिकार के नारे लगाते हुए  विभाग के कर्मचारियों ने लोकतंत्र में मतदान करने के लिए घर घर जाकर ग्रामीणों को शत प्रतिशत मतदान करने का आह्वान किया। जिला प्रशासन के द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव में एक जुन को मतदान होना है ‌एक जुन को होने वाले मतदान में प्रतिशत बढ़ाने के लिए प्रखंड में लगातार मतदाता जागरूकता अभियान में रैली जन सम्पर्क पर्ची वितरण करने एवं मेंहदी रस्म के द्वारा मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है। इस संबंध में अंचलाधिकारी ने कहा हमारी कोशिश है प्रत्येक पंचायत के महादलित बस्ती अति पिछड़ा वर्ग आबादी के सभी गांवों में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जाए। उन्होंने ने कहा मतदाता जागरूकता अभियान में ग्रामीणों का सहयोग एवं उत्साह देखकर अगामी लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ने की पुरी उम्मीद है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट