
डीएम एसपी ने रामनवमी को लेकर की बैठक
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Apr 15, 2024
- 179 views
ब्यूरो चीफ सुनील कुमार
रोहतास ।।समाहरणालय स्थित डीआरडीए सभागार में जिला पदाधिकारी नवीन कुमार की अध्यक्षता , आरक्षी अधीक्षक विनित कुमार की उपस्थिति में जिले में शांतिपूर्ण और सौहार्द पूर्ण माहौल में रामनवमी पर्व मनाये जाने के लिए विधि व्यवस्था संधारण के संबंध में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित की गई।
बैठक में पुलिस अधीक्षक रोहतास, अपर समाहर्ता विशेष कार्यक्रम, अपर समाहर्ता सह जिला दंडाधिकारी, उप विकास आयुक्त ,अनुमंडल पदाधिकारी सासाराम, अनुमंडल पदाधिकारी डेहरी, अनुमंडल पदाधिकारी , सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, विशेष कार्य पदाधिकारी ,अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी, विभिन्न प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी ,थाना प्रभारी ,अन्य पुलिस पदाधिकारी सम्मिलित हुए।
सासाराम अनुमंडल, बिक्रमगंज अनुमंडल एवं डेहरी अनुमंडल के शांति समिति के अध्यक्ष एवं सदस्य गण उपस्थित हुए ।
सर्वप्रथम विभिन्न पूजा समिति एवं शांति समिति के सदस्य गणों द्वारा शांतिपूर्ण और सौहार्द पूर्ण रामनवमी त्योहार का आयोजन किए जाने के संबंध में अपनी-अपनी बातें रखी गई और प्रशासन को पूरा समर्थन और सहयोग प्रदान करने का वचन दिया गया।
शांति समिति एवं पूजा समिति के विभिन्न सदस्यों द्वारा होली और ईद के त्योहार पर जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में की गई मुकम्मल प्रशासनिक व्यवस्था और चुस्त दुरुस्त गश्ती और अन्य सुविधाओं की उपलब्धता के संबंध में धन्यवाद ज्ञापित किया गया और रामनवमी त्योहार के दौरान अपने-अपने क्षेत्र के जुलूस और उसमें सम्मिलित होने वाले संभावित संख्या के संबंध में भी जानकारी दी गई।
विभिन्न समितियां के द्वारा मूलभूत प्रबंध करने का भी अनुरोध जिला प्रशासन स किया गया। अपर समाहर्ता सह अपर जिला दंडाधिकारी द्वारा अनुमंडल बार और प्रखंड बार समिति के सदस्यों एवं स्थानीय पदाधिकारी से फीडबैक प्राप्त किया गया तथा रामनवमी के जुलूस के लिए आवश्यक प्रतिनियुक्ति और अन्य संसाधनों आवश्यकता का आकलन भी किया गया ।
पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि संवेदनशील स्थलों का चयन कर लिया गया है । थाना वार लिस्ट बना ली गई है और संवेदनशीलता के हिसाब से आवश्यक बल की प्रतिनियुक्ति की जाएगी। पुलिस द्वारा हुआ चार पहिया वाहनों एवं दोपहिया वाहनों के द्वारा सतत गश्ती की जाएगी।
सभी महत्वपूर्ण और संवेदनशील स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे लगाई जा रहे हैं, जिनका कंट्रोल रूम के द्वारा निगरानी की जाएगी । आवश्यकता अनुसार वीडियोग्राफरों की व्यवस्था कराई जा रही है। सुरक्षा की दृष्टि से सभी महत्वपूर्ण स्थान पर बैरेकेडिंग कराई जा रही है । कुछ स्थानों पर ड्रॉप गेट बनाए जा रहे हैं। पुलिस द्वारा सोशल मीडिया का भी सूक्ष्मता के साथ निगरानी की जा रही है।
किसी भी प्रकार का अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि शांति समिति की बैठक में जुलूस मार्ग में रास्ते की मरमती, साफ सफाई, बिजली के तारों की मरम्मती इत्यादि के संबंध में जिला प्रशासन और नगर निगम के द्वारा विगत एक सप्ताह से कार्य किया जा रहा है। नगर निगम द्वारा बुडको के सौजन्य से रास्ते की मरम्मती कराई जा रही है।
नगर निगम द्वारा लगातार साफ सफाई के कार्य किया जा रहा है और जुलूस के समय और गहनतापूर्वक साफ सफाई किया जाएगा। इसके लिए नगर निगम सासाराम को निर्देशित किया गया है । विद्युत विभाग के अभियंताओं को मार्ग में पढ़ने वाले विद्युत के अवरोध तारों की मरम्मती करने का निर्देश दिया गया है।
अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी तथा संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं थाना प्रभारी द्वारा भ्रमण कर आवश्यक प्रबंध का जायजा लिया जा रहा है।
स्वयं जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में भी जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन द्वारा लगातार फ्लैग मार्च किया जा रहा है और हर बिंदु पर सूक्ष्मता के साथ नजर रखी जा रही है। प्रशासन द्वारा माननीय न्यायालय एवं आदर्श आचार संहिता के लिए दिए गए दिशा निर्देशों का अनुपालन करते हुए शांतिपूर्ण त्यौहार मनाए जाने का अपिल किया गया है।
अभिभावकों से जिला प्रशासन द्वारा अपील किया जा रहा है कि वह अपने बच्चों को अफवाहों से दूर रहने और शरारती तत्वों के साथ सम्मिलित न होने के लिए प्रेरित करें और सचेत करें ।
समिति के सदस्य गण द्वारा भी प्रशासन द्वारा दिए गए निर्देशकों का अनुपालन करने तथा प्रशासन को हर संभव सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया गया है।
रिपोर्टर