
स्कूल बस ने मारी दीवाल में ठोकर, दो दर्जन बच्चे घायल
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- May 14, 2024
- 145 views
ब्यूरो चीफ अंकित कुमार की रिपोर्ट
शिवहर---- शहर के एक निजी स्कूल बस अनियंत्रण होने के कारण चमनपुर हाता कब्रिस्तान के पास ए.एस.बी. उद्योग के कार्यालय के दिवाल मैं जबरदस्त ठोकर मार दी जिससे तकरीबन दो दर्जन बच्चे घायल होने की जानकारी मिली हैं।
घायलों का इलाज किसी निजी अस्पतालों में कराया जा रहा है । गढ़वा एवं गडहिया के बच्चे स्कूल से स्कूली बस से अपने घर लौट रहे थे।
इस घटना से बच्चों के अभिभावकों में रोष व्याप्त है। कई अभिभावक अपने बच्चों की सुध बुध लेने सरोजा सीताराम अस्पताल तो निजी अस्पतालों का चक्कर लगा रहे हैं।
7 बच्चे नारायण हॉस्पिटल में इलाज कर रहे हैं।
रिपोर्टर