21 वर्षीय युवती ब्रह्मु बाबा मंदिर से लापता

जिला संवाददाता दिनेश तिवारी की रिपोर्ट 

रोहतास) ,: काराकाट थाना क्षेत्र में पड़सर स्थित ब्रह्मु बाबा मंदिर से अर्द्ध विक्षिप्त युवती पूजा अचानक गायब होने का मामला प्रकाश में आया है । घटना रविवार की सुबह करीब चार बजे का बताया जाता है । बताया जाता है कि अचानक युवती के गायब होने पर परिजन मंदिर परिसर में खोजने लगे तो कहीं पता नहीं चला , काफी खोजबीन के बाद कहीं पता नहीं चला तो थाना में युवती के पिता ने बेटी की गुमसुदगी का रिपोर्ट दर्ज कराया । बताया जाता है कि ब्रह्मु बाबा मंदिर में संजय कुमार साह ग्राम गुनियाल, पीओ सिनौला, देहरादून के निवासी अर्द्ध विक्षिप्त 21 वर्षीय बेटी पूजा कुमारी को ब्रह्मु बाबा मंदिर में झाड़- फुंक कुछ दिनों से करा रहे थे लेकिन 25 मई  रविवार की सुबह में अचानक मंदिर परिसर से गायब हो गई । थानाध्यक्ष फूलदेव चौधरी ने बताया कि पिता के बयान पर गुमसुदगी की रिपोर्ट दर्ज की गई है । अर्द्ध विक्षिप्त युवती की खोजबीन की जा रही है ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट