
जिला केंद्रीय पुस्तकालय समय पर नहीं खुलने से बच्चों में नाराजगी, बैठ गए धरना पर
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- May 28, 2024
- 92 views
प्रतिनियुक्त शिक्षक के बदले देर सबेर छात्र खोलते हैं पुस्तकालय
प्रखंड संवाददाता पूजा गुप्ता की रिपोर्ट
शिवहर----- पुस्तकालय दुनिया भर के विभिन्न संस्कृतियों का पता लगाने और उनसे सीखने का एक अनूठा अवसर प्रदान करता है। दुर्लभ पुस्तकें, दस्तावेज और कलाकृतियां तथा नए शौक या रुचियां को खोजने के लिए पुस्तकालय बेहतरीन स्थान है।
शिवहर में 28 जून 2021 को तत्कालीन जिला पदाधिकारी सज्जन राजशेखर के द्वारा शिवहर नगर परिषद क्षेत्र के आदर्श मध्य विद्यालय के कैंपस में खोले गए पुस्तकालय आज स-समय नहीं खुलने से प्रतिभाशाली बच्चों को परेशानी हो रही है।
निर्धारित समय सुबह के 9:00 से शाम 7:00 बजे तक पुस्तकालय का खोलने का समय निर्धारित है, बावजूद प्रतिनियुक्त शिक्षक रामकुमार रवि एवं मुकेश कुमार सिंह के द्वारा स- समय पुस्तकालय में नहीं पहुंचने से पढ़ने वाले बच्चे वापस हो रहें हैं।
पुस्तकालय विभिन्न रुचियां और जरूरत को पूरा करते हुए ढेर सारी जानकारी तक पहुंच प्रदान करते हैं। शैक्षणिक अनुसंधान से लेकर मनोरंजन, पढ़ने तक पुस्तकालय पुस्तकों ,पत्रिकाओं, मल्टीमीडिया सामग्री और डिजिटल डेटाबेस सहित संसाधनों की एक विशाल शृंखला प्रदान करते हैं।
आरटीआई कार्यकर्ता मुकुंद प्रकाश मिश्रा, दीपू कुमार, गुड्डू कुमार ,सागर कुमार ,विकास कुमार ,मणिकांत कुमार ,रामप्रवेश कुमार सहित दर्जनों छात्रों ने बताया है कि विद्यालय के सिलेबस के बाद भी अधिक जानकारी को लेकर हम लोग नियमित पुस्तकालय पहुंचते हैं। परंतु प्रतिनियुक्त शिक्षक रामकुमार रवि एवं मुकेश कुमार सिंह के समय पर नहीं पहुंचने से कभी वापस लौट जाते हैं ।
बच्चों ने बताया कि कभी-कभी देर सबेर उक्त शिक्षक के द्वारा एक स्टूडेंट को चाबी दिया जाता है वह आता है तभी पुस्तकालय खुलता हैं तब जाकर हम लोग पुस्तकालय में प्रवेश करते है।
इस बाबत प्रतिनियुक्त शिक्षक मुकेश कुमार सिंह से संपर्क साधा गया तो बताया कि कभी-कभी देरी हो जाती है।
रिपोर्टर