
खंडहर बना विधालय व्यवस्था पर उठा सवाल
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Jun 03, 2024
- 137 views
लाखों रूपया का हुआ दुरुपयोग
तरियानी(शिवहर)संवाददाता- कन्हैया कुमार
शिवहर:- शिवहर जिला के पिपराही प्रखंड के धनकौल स्थित मां जानकी जंगली बाबा उत्क्रमित उच्य विधालय आदर्श ग्राम धनकौल का खंडहर बना विधालय भवन लाखों रूपया के दुरूपयोग का जीता जागता उदाहरण है । विधालय को देखने से पता चलता है किस तरह के घटिया सामग्री का उपयोग कर इस भवन को बनाया गया होगा । संभवतः विधालय का उद्घाटन भी नहीं हुआ है और निर्माण के एक दशक से अधिक होने के बाबजूद अब तक एक क्लास भी संचालित नहीं हुआ है और वर्तमान में यह भूत बंगला में तब्दील हो गया है । जब विधालय बन रहा होगा तो ग्रामीणों में खुशी का लहर दौर गया होगा । लेकिन विभागीय उदासीनता और भ्रष्टाचार के कारण विधालय भवन इस कदर जर्जर हो गया है कि कभी भी दुर्घटनाग्रस्त हो सकता है । वर्तमान में इसका दरवाजा खिड़की टाईल्स बिजली का उपकरण भी गायब है । और भवन अनैतिक कार्यों का अंड्डा बन कर रह गया है । इस विधालय के बच्चों को इस पंचायत के किसी अन्य विधालय में पढ़ाया जाता है ।
रिपोर्टर