
शिवम कुमार के नेतृत्व में जन्मदिन पर रक्तदान शिविर का आयोजन
- रामजी गुप्ता, सहायक संपादक बिहार
- Aug 06, 2024
- 111 views
कैमूर (बिहार ) ।। मंगलवार को रक्तवीर शिवम कुमार के नेतृत्व में सामाजिक कार्यकर्ता सतीश कुमार कनौजिया के जन्मदिन के शुभ अवसर पर सदर अस्पताल भभुआ में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार जिसमें सर्वप्रथम सतीश कुमार कनौजिया ने रक्तदान करके उद्घाटन किया।उनके बाद उनके मित्रों ने बारी बारी से रक्तदान किया जिसमें सोनू कुमार, सुजीत कुमार कुछ 3 यूनिट संग्रहण हुआ। इस रक्तदान शिविर में रक्त केन्द्र प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ. विनोद कुमार, काउंसलिंग पूजा कुमारी , लैब टेक्नीशियन अजय प्रताप सिंह, व सहयोग चंदन गोंड,अजय कुमार गोंड, हिमांशु कुमार, राहुल कुमार आदि उपस्थित रहें। रक्तवीर शिवम कुमार ने बताया किया कि अपने जन्मदिन को खास बनाने के लिए कोई भी व्यक्ति रक्तदान कर सकता है जबकि प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति प्रति 3 माह पर 1 यूनिट रक्तदान कर सकता है और वर्ष में 4 बार रक्तदान करने पर बिहार सरकार उन लोगो को विशेष रूप से सम्मानित करता है ऐसी प्रोत्साहन योजना है। लोगों को रक्तदान के लिए आगे कदम बढ़ाने के लिये कहा मौका दीजिये अपने लहू को किसी और के रगों में बहने का और जोड़िये खून का रिश्ता। हम लोग एक टीम बना कर लोगों को ज्यादा से ज्यादा जागरूक व प्रेरित करके रक्तदान शिविर आयोजित करते हैं। जरूरतमंदों को जरूरत पड़ने पर ब्लड उपलब्ध कराते रहते हैं ।मानवता की सबसे बड़ी सेवा है। रक्त के अभाव में दुर्घटना में घायल, डीलेभरी या गंभीर बीमारी से पीड़ित व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है। रक्तदान करने से ऐसे लोगों को समय पर रक्त मिल पाएगा और उनका जीवन बच पाएगा।
रिपोर्टर