
कमरे में लटकते हुए मिला किशोर का शव
- Hindi Samaachar
- Dec 06, 2018
- 216 views
खुटहन थाना क्षेत्र के छित्तूपुर (शेरपुर) में फांसी लगा लेने से किशोर की मौत हो गई। बताया जाता है कि बालक की कई वर्षों से मानसिक संतुलन खराब होने की वजह से बृहस्पतिवार दिन में करीब 9:30 बजे किशोर ने अपने घर के कमरे में फांसी लगा लिया ।जिससे मौके पर ही मौत हो गई जब परिवार वालों ने कमरे का दरवाजा खोला देखा कि किशोर की लाश नीचे लटक रही थी। मृतक अखिलेश कुमार गुप्ता 22 वर्ष पुत्र मोतीलाल गुप्ता छित्तूपुर(शेरपुर) थाना खुटहन जिला जौनपुर का निवासी था। इसकी सूचना थाना खुटहन को मिली तो पुलिस अपनी टीम लेकर घटनास्थल पर पहुंची ।घटना की विधिवत जांच पड़ताल करके लाश को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
रिपोर्टर