न्यायालय के आदेशानुसार प्रशासन पर हमला कांड के अभियुक्तों के घर किया गया कुर्की

बक्सर- जिला के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के बनारपुर गांव में पुलिस बल पर हमला व फायरिंग के अभियुक्तों के घर न्यायालय के आदेशानुसार प्रशासन द्वारा किया गया विधिवत कुर्की की कार्यवाई। संदर्भ में जानकारी देते हुए बक्सर सदर अंचल पुलिस निरीक्षक संजय कुमार सिंह उर्फ सिंघम के द्वारा बताया गया, की जिले में चौसा थर्मल पावर प्लांट के गेट पर विगत 21 मार्च को पुलिस और किसानों के बीच झड़प हुई थी, जिसमें पुलिस के सामने ही कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा पुलिस बल पर हमला करते हुए हवा में कई राउंड गोलियां चलाईं गई थी, जिससे स्थिति अस्त-व्यस्त हो गई थी। जिस संदर्भ में मुफ्फसिल थाना कांड संख्या 101/24 दर्ज कर गिरफ्तारियां भी किया गया था। जिस मामले के दो अभियुक्त मुफ्फसिल थाना क्षेत्र अंतर्गत बनारपुर निवासी मुन्ना तिवारी पिता कमला तिवारी एवं अंशु कुमार चौबे पिता वंश नारायण चौबे अभी तक फरार हैं, जिनके द्वारा हाई कोर्ट के आदेशों का भी उल्लंघन किया गया। जिस मामले में माननीय न्यायालय के आदेश के आलोक में दोनों अभियुक्तों के घर कुर्की की कार्यवाही की गई।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट