अज्ञात असमाजिक तत्वों की प्रताड़ना से तंग हो मुखिया प्रतिनिधि ने आरक्षी उपाधीक्षक सहित आरक्षी अधीक्षक व जिला पदाधिकारी से लगाई सुरक्षा की गुहार

क्षेत्र दौरे पर निकले आरक्षी उपाधीक्षक ने स्थल पर पहुंच मुखिया प्रतिनिधिमंडल से मिल हर संभव सहायता की दि आश्वासन

कैमूर-  जिला के कुदरा थाना क्षेत्र अन्तर्गत देवराढ़ पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि अज्ञात असमाजिक तत्वों की प्रताड़ना से तंग हो, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मोहनियां दिलीप कुमार सहित कैमूर आरक्षी अधीक्षक ललित मोहन शर्मा व जिला पदाधिकारी  सावन कुमार से लगाई सुरक्षा की गुहार।जी हां यह मामला कुदरा थाना क्षेत्र अन्तर्गत देवराढ़ पंचायत के करमा ग्रामवासी, पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सह राष्ट्रीय जनता दल जिला उपाध्यक्ष चन्द्र शेखर यादव की है, जो राजनीतिक पार्टी में सम्मिलित होने के साथ ही पंचायती चुनाव के बहुत पहले से निःशुल्क एंबुलेंस की सुविधा सहित अन्य सहयोग क्षेत्र वासियों के बीच प्रदान करते आ रहें हैं। जिनके साथ क्षेत्र के कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा परोक्ष से कुछ हानि पहुंचाने का कोशिश किया जा रहा है। 1 वर्ष पूर्व थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग दो स्थित इनकी होटल नीलकमल रेस्टोरेंट के गेट के पास से, खड़ी टैक्टर को अपराधियों ने गायब कर दिया था, तो उस घटना के बाद होटल परिसर से इनकी एक गाय भी अचानक गायब हो गई। जिसकी शिकायत उनके द्वारा निवर्तमान थाना अध्यक्ष से किया गया था। मामला बड़ी ना समझ इनके द्वारा भी विशेष ध्यान नहीं दिया गया। इसके बाद असामाजिक तत्वों का मनोबल इस कदर बढ़ा, की विगत गुरुवार के दिन मुखिया प्रतिनिधि के रेस्टोरेंट अंतर्गत कार्य करने वाले सुरक्षा कर्मी को छुट्टी के बाद घर जाते वक्त रोक कर बिना नंबर प्लेट बुलेट एवं अपाचे गाड़ी पर सवार मुंह बांधे असमाजिक तत्वों (अपराधियों) द्वारा पूछा गया, कि क्या होटल नीलकमल से आ रहे हो, वहां मुखिया है? सुरक्षाकर्मी ने कहां कही गए हुए है। तो अपराधियों ने कहा की उसकी किस्मत अच्छा है। जानकारी मिलने के बाद मुखिया प्रतिनिधि की सुरक्षा के गुहार में मुखिया प्रतिनिधि मंडल, प्रखंड क्षेत्र के बहेरा पंचायत के मुखिया विनोद यादव,सकरी पंचायत के मुखिया धनजीत चौधरी,घटांव पंचायत के मुखिया श्रीभगवान पासवान ने अनुमंडल पदाधिकारी के कार्यालय पहुंच आशा की  गुहार लगाई। क्षेत्र दौरे पर निकले आरक्षी अधीक्षक दिलीप कुमार घटना स्थल पर पहुंच मुखिया प्रतिनिधि मंडल से मिल मामले की जानकारी लीं। तत्पश्चात् उनके द्वारा हर संभव सहयोग हेतु आश्वस्त किया गय तथा। मौके पर उपस्थित सभी लोगों के द्वारा नशेड़ियों से ऐसे कर्म कुकृत्य की आशा रखा गया, जिसपर उन्होंने ने कहा हमारा मुख्य उद्देश्य है नवयुवकों को नशा मुक्त करना, जिसके लिए हम पूरी तरह से तैनात हैं तथा आप सभी के माध्यम से हम यही कहना चाहते हैं कि जहां कहीं भी इस तरह की सूचना मिले कृपया हमें सूचित करें। मौके पर थाना अध्यक्ष विकास कुमार भी उपस्थित रहे उनके द्वारा भी हर संभव सहयोग हेतु बच्चन वचनबद्धता दोहराया गया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट