
छठ पर्व को लेकर बैठक
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- Oct 21, 2024
- 172 views
रोहतास। जिला के दिनारा प्रखंड क्षेत्र के श्री यक्षिणी भवानी भलुनीधाम स्थित श्री यक्षिणी जनकल्याण परिषद भलुनीधाम के कार्यालय प्रांगण में छठ पूजा को शांति पूर्ण संपन्न कराने को लेकर संदीप कुमार की अध्यक्षता में बैठक आयोजित किया गया। जिसमें पोखरा में बास बैरिकेडिंग ,लाइट लगाने, गाड़ियों को पार्किंग सहित घाटों पर होने वाले भीड़,साफ सफाई सहित विभिन्न मुद्दों पर सभी उपस्थित सदस्यों ने अपनी विचार रखे। मौके पर मनोज सिंह ,सचिव उपेन्द्र राय, मंटू राय, अरूण राय,छोटन चौबे, विकास कुमार, संतोष कुमार सहित काफी संख्या में सदस्य उपस्थित थे।
रिपोर्टर