नहर में गिरे व्यक्ति को खोजने के लिए सड़क जाम

रोहतास। जिला मुख्यालय सासाराम में सड़क जाम ! लालगंज नहर में गिरे व्यक्ति का मंगलवार को चोबीस घंटे बाद शव मिल गया ,पोस्टमार्टम जारी ।सासाराम के लालगंज कुराईच नहर को मंगलवार आक्रोशित लोगों ने सासाराम-आरा स्टेट हाइवे को जाम कर दिया । जिससे सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लग गई।ग्रामीण नहर में गिरे व्यक्ति को खोजने में प्रशासन के असहयोग को लेकर आक्रोशित थे। मौके पर पूर्व वार्ड पार्षद ने बताया कि सोमवार को नहर में एक बाइक सवार बेकाबू होकर डूब गया।


लेकिन प्रशासन पुलिस ने सुध नहीं ली। ना ही नहर में पानी कम कराया गया। एसडीआरएफ की टीम को भी नहीं बुलाया गया।बाइक से अपने गांव लौट रहे थे संजय।ग्रामीण चंद्रलोक प्रकाश ने बताया कि लालगंज के कामेश्वर सिंह के बेटे संजय कुमार सोमवार को बाइक से अपने गांव लौट रहे थे। इस क्रम लालगंज कुराईच नहर पार करने के दौरान अनियंत्रित बाइक से पुलिया की चारदीवारी से गिर पड़े। लागों ने प्रशासन को सूचना दी। प्रशासन के असहयोग से भड़के थे ग्रामीण !आक्रोशित ग्रामीणों ने कहा कि प्रशासन पुलिस को सूचना देने के बाद भी नहर का पानी बंद नहीं किया गया। एसडीआरएफ की टीम भी नहीं बुलाई गई। स्थानीय ग्रामीणों ने काफी देर तक नहर में युवक संजय कुमार को खोजने का प्रयास किया । लेकिन तब-तक नहर से बाइक सवार को बरामद नहीं किया गया था ।सड़क जाम की सूचना पर सासाराम एसडीएम आशुतोष रंजन और एसडीपीओ दिलीप कुमार मौके पर पहुंचे। लोगों को समझा कर सड़क जाम खत्म कराया। एसडीएम ने बताया कि एसडीआरएफ की टीम पर मौके पर पहुंच रही है। तब ग्रामीण सड़क से हटे और यातायात सामान्य हुआ।अभी शव मिल गया 


नहर में गिरे व्यक्ति का अभी शव मिल गया है । SDRF को मुरादाबाद पुल से थोड़ा आगे शव मिला है । शव का सासाराम सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम भी हो रहा है । काफी संख्या में ग्रामीण और परिजन मौजूद हैं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट