सड़क दुर्घटना में बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत, दूसरा घायल
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- Oct 24, 2024
- 41 views
संवाददाता अरविंद कुमार सिंह की रिपोर्ट
नोखा । नोखा थाना क्षेत्र के तराढ़ गांव के समीप सड़क दुर्घटना में बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि दूसरा गंभीर अवस्था में घायल हो गया। मृतक की पहचान करगहर गांव निवासी दिना शर्मा के रूप में की गई। जबकि घायल नोखा के राजेश कुमार बताए जा रहे है।
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि दोनों बाइक से सासाराम से नोखा आ रहे थे।इसी दौरान तराढ़ गांव के समीप उनकी बाइक अचानक एक नील गाय की चपेट में आने से अनियंत्रित होकर गिर गई। हेलमेट नहीं पहनने के कारण दिना शर्मा के सिर में गंभीर चोट लग गई और मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही डायल 112 की पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को इलाज के लिए सासाराम ले जाया गया। जबकि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सासाराम भेज दिया गया है।
रिपोर्टर