
चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व छठ शुरू
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- Nov 05, 2024
- 135 views
रोहतास। जिले में चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा मंगलवार को नहाय-खाय के साथ शुरू हुआ।कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि को मनाये जाने वाला लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा न सिर्फ बिहार मे ही बल्कि देश विदेश में भी धूमधाम से मनाया जाता है।छठ पर्व का मुख्य व्रत षष्ठी तिथि को रखा जाता है लेकिन यह पर्व चतुर्थी से आरंभ होकर सप्तमी तिथि को प्रातः सूर्योदय के समय उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ पूर्ण होता है। जिला में छठ महापर्व की शुरुआत मंगलवार नहाय खाय के साथ शुरू हो गई है।जहां लोग अपने छठ घाटों की साफ सफाई में लग गए हैं।इस पर्व की सबसे बड़ी खासियत है कि इसमें शुद्धता का बहुत ख्याल रखा जाता है। मंगलवार को सभी छठ व्रती नहाने के बाद साफ सुथरा नया परिधान वस्त्र पहनकर अरवा चावल का भात, चना का दाल, लौकी की सब्जी, सेन्धा नमक का सेवन करते हैं।वहीं दूसरे दिन बुधवार को व्रती दिन भर निर्जला उपवास के बाद शाम में भगवान भास्कर की उपासना अर्घ्य के साथ ही गुड़ व नया अरवा चावल से बना खीर व गेंहू के आटें से बना दोहरी रोटी खाएंगे। जिसके बाद 36 घण्टा का निर्जला उपवास शुरू होगा। 7 नवंबर को डूबते हुए सूर्य को पहला अर्घ्य और 8 नवंबर को उगते हुए सूर्य को दूसरा अर्घ्य के साथ छठ महापर्व का समापन होगा।इसके साथ ही व्रती व्रत का पारण कर व्रत को तोडेंगे।जिसको लेकर जिला में छठ घाटों को खूब सजाया एवं चमकाया जा रहा है। सभी छठ घाटों एवं राहों पर गांव के युवाओं के द्वारा साफ सफाई किया जा रहा है।
रिपोर्टर