
बड़े धूमधाम से मनाया गया सालगिरह
- Hindi Samaachar
- Dec 13, 2018
- 315 views
जौनपुर।सरपतहां थाना क्षेत्र के पट्टीनरेन्द्रपुर भिवरहाँ कला मे बड़े धूमधाम से मनाया गया सालगिरह।वेदप्रकाश उपाध्याय(समाज सेवी)के बड़े पुत्र अश्विन कुमार उपाध्याय(विभागाध्यक्ष विज्ञान संकाय एस.वी.डी.गुरूकुल महाविद्यालय ऊँचगाँव)दूसरा सालगिरह मनाया गया।इस अवसर पर केक काटकर एक दूसरे को बधाई दी । इस शुभ अवसर पर मुख्य अतिथि अमित सिंह उर्फ पारुल(ग्राम प्रधान भिवरहाँ कला),सुरेन्द्र सिंह(विधानसभा अध्यक्ष),अजय पाण्डेय, अनूप पाण्डेय, दिनेश कुमार विश्वकर्मा(प्रा0वि0 हबीबपुर),अनूप सिंह, रोहित सोनी,विष्णु मिश्रा अन्य क्षेत्र के सम्मानित व्यक्ति सालगिरह की हार्दिक शुभकामनाएं दीं।
अश्विन कुमार उपाध्याय ने सभी आगन्तुक अतिथियों का सम्मान करते हुए आभार प्रकट किया।
रिपोर्टर