
सड़क निर्माण का मुख्य पार्षद प्रतिनिधि ने किया शिलान्यास
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- Nov 14, 2024
- 88 views
रोहतास। नगर पंचायत रोहतास के वार्ड नंबर पांच में दो दश्क से चली आ रही समस्या का अब जल्द निजात मिलेने वाला है.गुरुवार को मुख्य पार्षद प्रतिनिधि तोराब नियाज़ी ने वार्ड नंबर पांच में सड़क निर्माण का शिलान्यास किया.मुख्य पार्षद प्रतिनिधि ने कहा कि लगभग दस लाख की लागत से सड़क का निर्माण किया जाएगा और इस कार्य को जल्द पुरा कर दिया जायेगा.बताते चलें कि ग्रामीणों को आवा जाहि में पिछले दो दश्क से काफी परेशानी हो रही थी,ग्रामीणों को अपने ही गांव में आवा जाहि में परेशानी हो रहा था,इस रास्ते से दिन भर लोगों को आना जाना रहता है.गांव के राजा अंसारी, शाहिद हुसैन, सबीह खान, राजू चौधरी, आदि लोगों ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि नगर पंचायत में स्वच्छता के साथ साथ काफी तेजी से सभी वार्डों में नाला निर्माण, सड़क निर्माण का कार्य प्रगति पर है ये हम लोगों के लिए बहुत ही खुशी की बात है.इस अवसर पर मुख्य पार्षद प्रतिनिधि तोराब नियाज़ी, वार्ड पार्षद गुलाम सरवर अंसारी, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि मृत्युंजय सिंह, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि शकील खान, वार्ड पार्षद मिथुन पासवान, कुश पासवान, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि बिनोद साव, मुन्ना इदरीशी, सुरेन्द्र यादव के साथ साथ अन्य लोग मौजूद थे.
रिपोर्टर