
महावीर क्विज & टेस्ट सेंटर का 18वां स्थापना दिवस का डीएम ने किया उद्घाटन
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- Dec 07, 2024
- 66 views
रोहतास। जिला मुख्यालय सासाराम में निः शुल्क शिक्षण संस्थान महावीर क्विज & टेस्ट सेंटर के 18वां स्थापना दिवस में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंची डीएम उदिता सिंह ! जिले के एकमात्र नि:शुल्क शिक्षण संस्थान महावीर क्विज & टेस्ट सेंटर द्वारा 7 दिसंबर 2024 को अपना 18 वां स्थापना दिवस समारोह मनाया गया । मुख्यअतिथि के रुप में रोहतास जिलाधिकारी उदिता सिंह उपस्थित हुईं । टॉप करने वालों छात्र और छात्राओं को नगद राशि, संस्था का प्रतीक चिन्ह और पेन – डायरी के साथ सम्मानित कराया गया जाएगा ।इस मौके पर संस्था के संस्थापक छोटेलाल सिंह, सचिव शैलेश पटेल कोषाध्यक्ष बजरंगी कुमार, मीडिया प्रभारी राज कमल कार्यालय प्रभारी उमेश कुमार, राजू मेहता समेत हजारों छात्रों के साथ – साथ संस्था के सैकड़ो जॉब होल्डर उपस्थित रहे ।
रिपोर्टर