राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का तिलौथू में संघ प्रवेश वर्ग प्रारंभ

रोहतस।राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा आयोजित संघ प्रवेश वर्ग का आयोजन सरस्वती विद्या मंदिर, तिलौथू के प्रांगण में 6 दिसंबर को शुरू हुआ। यह कार्यक्रम 8 दिसंबर तक चलेगा, जिसमें तिलौथू प्रखंड के सात गांवों से 11 स्वयंसेवक भाग ले रहे हैं।

कार्यक्रम का उद्घाटन भारतीय किसान संघ बिहार के उपाध्यक्ष बलराम शर्मा के द्वारा किया गया। इस अवसर पर संघ के खंड कार्यवाह धनंजय शर्मा की उपस्थिति में खंड के संघ चालक जंगलेश प्रसाद चौरसिया ने दीप प्रज्वलित कर संघ प्रवेश वर्ग की शुरुआत की।

इस प्रशिक्षण वर्ग में स्वयंसेवकों को संघ के सिद्धांतों, शारीरिक एवं बौद्धिक कार्यों के बारे में विस्तृत जानकारी दी जा रही है। मुख्य शिक्षक श्री देवनंदन प्रसाद एवं जिला शारीरिक प्रमुख वैभव कुमार के मार्गदर्शन में यह वर्ग संचालित हो रहा है।

इस मौके पर खंड कार्यवाह श्री धनंजय शर्मा ने संघ के उद्देश्य और प्रशिक्षण के महत्व पर प्रकाश डाला। वर्ग में स्वयंसेवकों को शारीरिक व्यायाम, योग, संघ के इतिहास, समाज सेवा और अन्य गतिविधियों बतायी गयी ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट