जमीनी विवाद में हत्या


रोहतास। जिले के काराकाट थाना क्षेत्र के अमरथा गांव में जमीन विवाद में एक युवक की पीटकर हत्या करने का मामला सामने आया है। मृतक अमरथा गांव निवासी 35 वर्षीय मनोज कुमार बताया गया है। वह चाय-नाश्ते की दुकान चलाता था। पुलिस ने सोमवार को शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। उसके भाई ने कहा कि वह दुकान में सोया हुआ था। इस बीच आरोपियों ने उसकी पिटाई कर दी और गर्दन दबाकर मारने की कोशिश की। सुबह जानकारी होने पर परिजन घायल मनोज को लेकर अस्पताल पहुंचे। जहां से उसे रेफर कर दिया गया। अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। थानाध्यक्ष ने कहा कि जमीन विवाद में हत्या करने का मामला सामने आया है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले की जांचकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट