रोहतास जिला में 11माह में 265 मौतें , 249 घायल


 रोहतास सुनील कुमार। जिला मुख्यालय सासाराम सहित जिला भर से चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं । सिर्फ 11 महीनों में सड़क दुर्घटनाओं में 265 जाने चलीं गई , जबकि 249 घायल हुए हैं ।


डीटीओ रामबाबू ने जनवरी 2024 से नवंबर 2024 तक हुए सड़क दुर्घटनाओं का डेटा बताया। जनवरी 2024 में 24, फरवरी में 29, मार्च में 27, अप्रैल में 30, मई में 32, जून में 16, जुलाई में 21, अगस्त में 22, सितंबर में 33, अक्टूबर में 15 और नवंबर में 16 लोगों की मौत सड़क दुर्घटना में हुई। 


आंकड़ों की समीक्षा के बाद डीएम उदिता सिंह ने डीटीओ रामबाबू और सभी थाना अध्यक्षों को अभियान चलाकर हेलमेट जांच करने का निर्देश दिया। 


डीएम ने सभी एसडीएम और एसडीपीओ को अपने क्षेत्र के ब्लैक स्पॉट की अधिकतम सूची प्राप्त कर जिला परिवाहन कार्यालय को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। ताकि वहां भी दुर्घटनाओं पर रोक लगाई जा सके। सभी थाना अध्यक्षों को निर्देश दिया कि वाहन दुर्घटना में मृत के परिजनों को जिला परिवहन कार्यालय भेजे और मुआवजा से संबंधित आवेदन देने को कहे।

सासाराम और जिला में सड़क हादसों को कम करने के लिए ये कदम उठाना चाहिए । जिसमें स्थानीय विधायक ,सांसद और नगर निगम को जिला प्रशासन की मदद से पैदल यात्रियों के लिए जगह जगह फूट ब्रिज, सबवे , अंडर पास का निर्माण करवाना चाहिए ।जीटी रोड के किनारे सड़ रहे वाहनों को हटवाना चाहिए ।रोड सिग्नल /सिंबल लगाना चाहिए ।स्पीड डिटेक्शन सिस्टम को जिले के सभी शहरों में लगवाकर पालन करवाना चाहिए ।हेलमेट का फाइन काटने के बाद नया हेलमेट हाथों हाथ देना चाहिए ।

बार बार नियम तोड़ने वालों का ड्राइविंग लाइसेंस 6 महीना के लिए रद्द करना चाहिए ।लहरिया कट बाइक चलाने वालों का गाड़ी जब्ती के साथ ड्राइविंग लाइसेंस रद्द करना चाहिए ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट