
वृहत मात्रा में देसी शराब के साथ 03 शराब माफिया को किया गिरफ्तार
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- Dec 18, 2024
- 46 views
रोहतास सुनील कुमार। डीएफसीसी लाइन में मालगाड़ी के बोगी में कोई व्यक्ति लाल रंग का गमछा ओढ़कर बैठा हुआ है जिसे न्यू करवंदिया स्टेशन पर रोक कर चेक किया जाएगा । उक्त सूचना पर उप निरीक्षक मनोज कुमार साथ उप निरीक्षक अमरजीत दास सभी रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट डेहरी ऑन सोन एवम प्रधान आरक्षी सर्वजीत राय रेलवे सुरक्षा बल अपराध आशूचना शाखा गया के द्वारा करवंदिया कैंपिंग ड्यूटी में तैनात प्रधान आरक्षी हिरकेश कुमार पासवान व आरक्षी सर्वोदय पासवान को सूचित करते हुए सभी सड़क मार्ग से न्यू करवंदिया स्टेशन पहुंचे । उक्त मालगाड़ी न्यू करवंदिया स्टेशन रुकने के पश्चात कैंपिंग ड्यूटी स्टाफ के द्वारा चेक करने पर 03 व्यक्तियों को बोरा में कुछ वजनी सामान लेकर भागते हुए देखा गया जिसे न्यू करवंदिया स्टेशन के कर्मचारी के सहयोग से पकड़ कर न्यू करबंदिया स्टेशन पर रखा गया । पकड़े गए तीनों व्यक्तियों के कब्जे से बरामद समानों का विवरण इस प्रकार है: – (1) सोनू कुमार उम्र करीब 26 वर्ष पिता स्वर्गीय उमाशंकर शाव, ग्राम त्रिलोकी नगर लाल बंगला डेहरी वार्ड नंबर 10, थाना डालमियानगर जिला रोहतास बिहार के कब्जे से एक जुट के बोरे में 179 अदद ब्लयू लाइम देसी शराब मसाला टेट्रा पैक कुल मात्रा 35 लीटर 800 मिलीलीटर कुल मूल्य 12530/– रुपए
(2) बनारसी तिवारी, उम्र करीब 22 वर्ष, पिता स्वर्गीय सुखदेव तिवारी, ग्राम लाल बंगला वार्ड संख्या 10 थाना डालमियानगर जिला रोहतास बिहार के कब्जे से एक जुट के बोरे में अदद ब्ल्यू लाइम देसी शराब मसाला टेट्रा पैक के कुल मात्रा 36 लीटर एवं कुल मूल्य 12600/रुपए तथा (3) भोला साव, उम्र करीब 30 वर्ष, पिता रामाशीष साव, ग्राम त्रिलोकी नगर लाल बंगला डेहरी वार्ड नंबर 10, थाना डालमियानगर जिला रोहतास बिहार के कब्जे से एक जुट के बारे में 89 अदद ब्ल्यू लाइम देसी शराब मसाला टेट्रा पैक कुल मात्रा 17 लीटर 800 ML कुल मूल्य 6230/– रूपये ।
बरामद संपूर्ण देसी शराब की मात्रा 89 लीटर 600 मिलीलीटर एवं कुल मूल्य 31360 रुपए पाया गया । तीनों व्यक्तियों के कब्जे से प्राप्त देसी शराब को जप्त कर तीनों को नियमानुसार गिरफ्तार किया गया तथा आगे की कार्रवाई हेतु एक्साइज थाना प्रभारी डेहरी को सुपुर्द किया गया।
रिपोर्टर