
नहर में गिरी बाइक, 3 युवकों की मौत
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- Jan 01, 2025
- 202 views
रोहतास। जिला में बहन के घर से लौट रहे तीन युवकों को नहर में गिरकर मौत हो जाने की सूचना मिली है। घटना के संबंध में बताया गया कि सूर्यपुरा थाना क्षेत्र की घटना है ।सूर्यपुरा थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में 3 युवकों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार तीनों युवक अपनी बहन के गांव नटवार से जन्मदिन मना कर वापस घर गुनसेज जा रहे थे। इस बीच रास्ते में बाइक बक्सर लाइन नहर से जा रहे थे कि लडुई लख के पास हदहदववा पुल नहर में गिरने से तीनों युवकों की मौत हो गई। तीनों युवक चचेरे भाई थे।सुबह में बिहार पुलिस की तैयारी कर रहे युवक जब दौड़ने निकले तो घटना के बारे में जानकारी मिली। मृतकों की पहचान प्रियांशु कुमार (25) पिता मुद्रिका सिंह, अंकित कुमार (22) पिता संजय सिंह और शशिरंजन उर्फ मनु कुमार (23) पिता रामेश्वर सिंह के रूप में की गई है। जिनकी शव को पोस्टमार्टम सूर्यपुरा थाना द्वारा कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है।
रिपोर्टर