
सेवानिवृत्त एडीएम का सम्मानपूर्वक विदाई
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- Jan 01, 2025
- 155 views
रोहतास। जिले के एडीएम चंद्रशेखर प्रसाद सिंह मंगलवार को सेवानिवृत्त हो गए। उनकी सेवानिवृत्ति पर देर शाम सर्किट हाउस में एक सम्मान सह विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर एडीएम ने अपने कार्यकाल के अनुभव साझा किए और जिले में सेवा देने का अवसर मिलने पर आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में जिला पदाधिकारी उदिता सिंह, पुलिस अधीक्षक रौशन कुमार, उप विकास आयुक्त विजय कुमार पांडेय, तीनों अनुमंडल के एसडीओ, बीडीओ, सीओ, आरओ सहित जिलास्तरीय अधिकारी, समाजसेवी, और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।
समारोह में एडीएम के योगदान और उनकी प्रशासनिक योग्यता की सराहना की गई। साथ ही, उन्हें स्मृति चिह्न और शॉल भेंट कर सम्मानित किया गया। उनके साथ कार्य कर चुके अधिकारियों ने उनके नेतृत्व और मार्गदर्शन की प्रशंसा की।
चंद्रशेखर प्रसाद सिंह ने कहा कि प्रशासन में बिताया गया उनका समय बहुत ही महत्वपूर्ण और सीखने योग्य रहा। उन्होंने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों का धन्यवाद करते हुए उन्हें कार्य के प्रति समर्पण बनाए रखने की सलाह दी।
रिपोर्टर