जिला अधिवक्ता संघ भभुआ के द्वारा सिविल कोर्ट परिसर में अलाव जलाने के लिए लकड़ी का कराया गया वितरण


(कैमूर) भभुआं- 4 जनवरी 2025 शनिवार को जिला अधिवक्ता संघ भभुआ कैमूर के महासचिव मंटू पाण्डेय ने ठंड के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए अधिवक्तागण एवं वादकरियों को अलाव जलाने हेतु संघ से दो कुंतल लकड़ी का कराया वितरण ठंड का इतना काफी प्रकोप है कि अधिवक्ता एवं मुवक्किलो को परेशानी होने लगी इस सुविधा को देखते हुए सिविल कोर्ट परिसर  एवं अनुमंडल कोर्ट परिसर भभुआ के कैंपस में बैठे हुए सभी अधिवक्ताओं को अलाव जलाने के लिए व्यवस्था किया गया है


ताकि ठंड से बचा जा सकें महासचिव मंटू पाण्डेय ने बताया कि मैं जिला प्रशासन से भी मांग करता हूं कि ठंड के प्रकोप को देखते हुए कैमूर जिले में प्रखंड स्तर  ग्रामीण स्तर नगर पालिका स्तर पर विधि व्यवस्था  अलाव के लिए कराया जाए इसमें सहयोग के रूप में अध्यक्ष रविंद्र नाथ चौबे उपाध्यक्ष  अनिल कुमार कोषाध्यक्ष अजीत कुमार कार्यकारिणी सदस्य विद्या कुमार पांडे अतुल कुमार तिवारी वगैरा लोग लकड़ी वितरण करवाने में साथ थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट