छाता बराढी से 11बंदर रेस्क्यू

कैमूर में रेस्क्यू उपकरण की कमी को जल्द किया जाएगा पुरा विजय शंकर चौबे 


रेस्क्यू टीम का समय हो मानदेय भुगतान रेंजर मोहनिया 

कैमूर ।। नुआंव प्रखंड अंतर्गत छाता बराढी में रेस्क्यू टीम के द्वारा चलाया गया रेस्क्यू ऑपरेशन। छाता बराढी में रेस्क्यू टीम के जांबाज कर्मी बाबू लाल राम, विजयमल राम, विक्की शर्मा व सनी देओल  द्वारा कड़ी मस्तक के बाद 11 बंदर को रेस्क्यू किया गया। बाकी शेष बंदर को भी रेस्क्यू किया जाएगा।  अनुमंडल रेंज पदाधिकारी मोहनिया विजय शंकर चौबे ने जानकारी देते हुए बताया कि शेष बंदर को  टीम के द्वारा पुनः पकड़ा जाएगा बंदर रेस्क्यू के बाद मेडिकल जांच के उपरांत जंगलों में छोड़ा जाएगा। मोहनिया रेंजर विजय शंकर ने कहा कि लगभग 200 से ऊपर बंदरों को पकड़ा जा चुका है। पहले उत्तर प्रदेश के मथुरा से रेस्क्यू टीम बुला कर बंदर पकड़ा गया था जिसमें मोहनिया टीम के कर्मचारी ने प्रशिक्षण लेकर अपने सुझ बुझ से रेस्क्यू करने में सफल साबित हुए । आज कर्मीयों का ससमय मानदेय भुगतान नहीं हो पा रहा है जितना कड़ी मेहनत के साथ वह अपने जान जोखिम में डालकर जानवरों को पकड़ते हैं । और टुटी  उपकरण से कर्मचारीयों को जोखिम का दहसत बढ़ती आवश्यकता में उपकरण उपलब्धता की कमी है जिसको वन प्रमंडल पदाधिकारी कैमूर को सूचना दे दिया गया है जल्द ही इसको पूरा कर लिया जाएगा व इस समय क्षेत्र में बंदरों की संख्या बढ़ गई है। जिसमें कयास लगाया जा रहा है की उत्तर प्रदेश से रेस्क्यू कर बॉर्डर स्थित गांव में बंदर को  छोड़ा जा रहा है जिससे भारी संख्या में बॉर्डर स्थित बिहार में बंदरों की संख्या बढ़ती जा रही है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट