जिला का अग्रणी बैंक का मेगा ओटीएस कैंप का मदुरना पंचायत में किया गया आयोजन

चैनपुर संवाददाता सिंगासन यादव 


सात ऋण धारकों का किया गया समझौता 


कैमूर- जिले  में एक खास आयोजन हुआ, जब पंजाब नैशनल बैंक द्वारा आयोजित मेगा ओटीएस कैम्प ने स्थानीय लोगों को राहत दी। यह कैम्प खासतौर पर मदुरना पंचायत में आयोजित किया गया, जो चैनपुर प्रखंड के नगर पंचायत हाटा के पंजाब नैशनल बैंक क्षेत्र में था। पंजाब नैशनल बैंक के क्षेत्रीय प्रमुख संदीप डोगरे और स्थानीय बैंक मैनेजर सत्येंद्र सिंह आपस में बात करते हुए, जबकि कुछ ग्राहक उनके पास खड़े दिखे इस कैम्प का आयोजन मदुरना पंचायत के पूर्व मुखिया प्रभु नारायण सिंह के ईट भट्टे के पास किया गया। इस अवसर पर पंजाब नैशनल बैंक के सर्किल हेड संदीप डोगरे, हाटा शाखा के ब्रांच मैनेजर सत्येंद्र सिंह और अमाव शाखा के ब्रांच मैनेजर सुमन कुमार उपस्थित थे। बैंक के अधिकारी ग्राहकों के साथ बैठकर समझौते के कागजात पर हस्ताक्षर कर रहे थे इस मेगा ओटीएस कैम्प में सात ऋण धारकों के साथ समझौते किए गए। इन समझौतों से बैंक और ग्राहकों के बीच एक मजबूत और सकारात्मक रिश्ता स्थापित हुआ। यहां सात ऋण धारकों ने इस कैम्प का लाभ उठाया जिसमें प्यारी कुंवर, रिंकू पटेल, आशा देवी, राधेश्याम सिंह, गोविंद मुसहर, प्रभावती देवी एवं मोहन सिंह यह पहल ग्रामीणों के लिए एक बड़ी मदद साबित हुई, क्योंकि इस तरह के समझौते से उनकी वित्तीय समस्याओं को हल करने में आसानी हुई। इस अवसर पर रिकवरी एजेंट संजय कुमार चौहान भी मौजूद थे, जिन्होंने ग्राहकों को ओटीएस के बारे में जानकारी दी। पंजाब नैशनल बैंक द्वारा इस तरह के कैम्प्स का आयोजन आगे भी जारी रहेगा, ताकि अधिक से अधिक लोगों को इससे लाभ हो सके।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट