
प्रखंड मुख्यालय में गंदगी का अंबार
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- Jan 09, 2025
- 80 views
दुर्गावती संवाददाता श्यामसुंदर पांडेय
कैमूर- भारत सरकार और बिहार सरकार के द्वारा स्वच्छता अभियान के तहत साफ सफाई का अभियान चलाया गया लेकिन सरकारी कार्यालय में ही स्वच्छता की हवा निकल जाएगी इसकी कोई कल्पना भी नहीं कर सकता था। अपने ड्यूटी और काम के लिए आने वाले किसान मजदूर पदाधिकारी कर्मचारी प्रतिदिन आया करते हैं, लेकिन प्रखंड मुख्यालय में अधिकारियों के बगल में इतनी गंदगी है की कुछ कहा नहीं जा सकता है। शौचालय में लगे नल हो या टोटी सभी खराब हो चुके हैं गंदगी और बदबू तो ऐसी है कि देखा नहीं जा सकता।
पदाधिकारियों की ऑफिस के बगल में बाहर रखे कचरे के उठाओ की टोकरी ऐसा लग रहा है कि जैसे कभी कोई उसे उठाकर साफ ही नहीं करता। जिसके कंधे पर स्वच्छता अभियान की जिम्मेदारी रही है और उसी के ऑफिस में इतनी गंदगी हो तो ईसे क्या माना जाना चाहिए। एक कहावत है जो रक्षक है वही भक्षक है की कहावत चरितार्थ होती दिखाई दे रही है। कहीं गंदगी का अम्बर दिखाई देता है तो लोग पदाधिकारियों से शिकायत करते हैं लेकिन जब पदाधिकारीया के ऑफिस में ही गंदगी हो तो किससे शिकायत की जाएगी।
रिपोर्टर