शिक्षक डॉ० शाहिन सुल्ताना को उर्दू नेशनल अवार्ड से किया गया सम्मानित


रोहतास।पटना के उर्दू अकादमी के भव्य हॉल में रोहतास जिला मुख्यालय सासाराम स्थित शेरशाह सूरी इंटर स्तरीय विद्यालय की तेजतर्रार शिक्षिका डॉ० शाहीन सुल्ताना को उर्दू नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित करते हुए कहा गया कि आपकी मेहनत और उर्दू की लगातार खिदमत को देखते हुए आपको इस अवार्ड से नवाज़ा जा रहा है। कौमी उर्दू शिक्षक कर्मचारी संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी वासिल अली गुर्जर द्वारा उन्हें ये सम्मान दिया गया।

सम्मानित होने के बाद शिक्षक डॉ० शाहीन सुल्ताना ने बताया कि उर्दू भाषा की खिदमत करना तथा स्कूल के स्टूडेंट्स को उर्दू भाषा की जानकारी देते हुए उनके अंदर जागरूकता पैदा करने के लिए ये सम्मान दिया गया है। सम्मानित होने के बाद डॉ० शाहिन सुल्ताना ने कहा कि मेरी जिम्मेदारी अब और बढ़ गई है कि मैं उर्दू भाषा के लिए कुछ और बेहतर कर सकूं। मालूम हो कि डॉ० सुल्ताना का ससुराल सासाराम के नूरनगंज में मौजूद है, जो समाजसेवी इम्तियाज हुसैन अंसारी उर्फ गुलरेज अंसारी की शिक्षित और होनेहार पत्नी के रूप में यह साबित कर रहीं हैं कि मैं आपको हमेशा खुश रखना और देखना चाहती हूं। डॉ० सुल्ताना पटना विश्वविद्यालय से पीएचडी के साथ नेट क्वालीफाई करते हुए आज इस मुकाम को पायी हैं। वे बचपन से ही पढ़ने में काफी तेज़ रही हैं। कैमूर जिला मुख्यालय भभुआ निवासी मुख्तार अंसारी के तीन बेटियों में दूसरे नंबर पर डॉ० शाहीन सुल्तान हैं। बहरहाल डॉ० शाहिन सुल्ताना को सम्मानित होने के बाद बहुत सारे लोगों ने उन्हें मुबारकबाद दिया है। जिसमें खासकर डॉ० ए के अल्वी, प्रो० एस के जबीं, प्रो० फरज़ाना परवीन, डॉ० सुरेंद्र कुमार पासवान, डॉ० श्वेता, रंजन गुप्ता, उज्जवल कुमार, जावेद साबरी, हकीम खलीकूल जमा, इश्तियाक अहमद, असलम अंसारी, अधिवक्ता तौहीद आजम, मो० नोमान, अंकुर पासवान, विद्यासागर, रमेश कुमार, कन्हैया चौबे, डॉ० आशा तिवारी, अजय कुमार सिंह के अलावा दर्जनों लोगों का नाम शामिल है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट