टीकरिया में भव्य ग्रामोत्सव कार्यक्रम का हुआ संपन्न


टीकरिया । ग्राम टीकरिया में भव्य ग्रामोत्सव का आयोजन धार्मिक उत्सव समिति टीकरिया के तत्वाधान में संपन्न हुआ।, जिसमें मुख्य वक्ता श्री सुशील जी व्यास( जिला बोद्धिक प्रमुख राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जिला ब्यावरा , विद्या भारती पूर्व प्राचार्य ),मुख्य अतिथि श्री मोकम सिंह जी सक्तावत (अध्यक्ष ग्राम भारती शिक्षा समिति जिला ब्यावरा), अध्यक्षता श्री रमेशचन्द्र जी श्रीवास्तव (कारसेवक, परपीड़ा हर संगठन भोपाल )  ने गो- माता , कलश पूजन एवं देव मंच पूजन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया  कलशयात्रा देव कालेश्वर धाम से प्रारम्भ होकर ग्राम में भ्रमण करते हुए श्री राघवेन्द्र सरकार के मन्दिर में पहुंची जहां अतिथियों का स्वागत शंकर लाल जी मालवीय,ऐलम सिंह आचार्य जी, तेजसिंह जी राजपूत एवं जसमत सिंह जी राजपूत ने किया कार्यक्रम में पुर्व छात्र सम्मान,प्रतिभा सम्मान, वृद्धजन सम्मान, सामुहिक परिवार ,कर्मकार सम्मान, एवं प्रतिक चिन्ह भेंट कर किया गया  भैया -बहिन ने बहुत ही रोचक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी कार्यक्रम में वरिष्ठ समाजसेवी श्री उत्तम सिंह जी (वकील साहब), श्री  देवी सिंह जी बैंस, श्री मोहरसिंह जी राजपूत ,सिद्ध नाथ जी वर्मा (संघ चालक जिला ब्यावरा) श्री धर्मेन्द्र जी बिंझानी ( विभाग पर्यावरण प्रमुख) श्री रामकृष्ण जी यादव (नगर कार्यवाह तलेन),  अभिभावक बन्धु, गणमान्य नागरिक एवं टीकरिया ग्रामवासी उपस्थित रहे । अन्त में सभी का समरस भोज ( भण्डारा) कार्यक्रम हुआ 

 अन्त में आभार धार्मिक उत्सव समिति से शिवपाल सिंह राजपूत ने माना, कार्यक्रम  सुबह 11 बजे से लेकर 5 बजे  तक चला।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट