बावड़ी खेड़ा शासकीय हाई स्कूल में निशुल्क साइकिल का हुआ वितरण

बावड़ी खेड़ा, तलेन । बुधवार को शासकीय हाई स्कूल बावड़ी खेड़ा में निशुल्क साइकिल वितरण का कार्यक्रम संपन्न हुआ जिसमें    मुख्य अतिथि भाजपा मंडल अध्यक्ष विजय सिंह रुहेला विशेष अतिथि सांसद प्रतिनिधि कैलाश मोहन यादव   उपस्थित रहे ।कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम पंचायत बावड़ीखेड़ा के सरपंच  गिरधारी लाल जी लववंशी ने की। अतिथि द्वारा  विधालय की 16 छात्राओं व 14 छात्रों को निःशुल्क साइकिल वितरित की गई।इस कार्यक्रम में  मांगीलाल  लववशी , कैलाश नारायण  लवंवशी , मनोहर लाल   लक्ष्मी नारायण  शर्मा एवं अभिभावक बंधु उपस्थित हुए कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्य सुश्री उजमा सुल्ताना द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट