अनुसूचित जाति छात्रावास व महाविद्यालय की मांग को लेकर NSUI ने सौंपा ज्ञापन

तलेन । गुरुवार को नगर तलेन में अनुसूचित जाति छात्रावास व महाविद्यालय की मांग को लेकर NSUI ने एक  ज्ञापन नायब तहसीलदार मनोज शर्मा को सौंपा । ज्ञापन में  कहा गया की नगर की अनुसुचित जाती छात्रावास विगत दो वर्षों से  छति ग्रस्त हैं इसका पुनः निर्माण करवाया जाएं तथा NSUI विगत कई वर्षों से नगर में  महाविद्यालय की मांग करते आ रहा है अतः महाविद्यालय एवं  छात्रावास पुनः निर्माण संबंधी हेतु आवश्यक  उचित कार्यवाही की जाएं। इस मौके पर NSUI  जिला  महासचिव राजेश कुमार मालवीय, रमेश पुष्पद, सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट