भगवानपुर प्रखंड के बभनी मौजा से समरसेबल तार हुआ चोरी, चोरों ने बोरिंग को किया ध्वस्त
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- Jan 16, 2025
- 47 views
चैनपुर संवाददाता सिंगासन सिंह यादव
कैमूर- जिला के भगवानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत तोड़ी पंचायत के बभनी मौजा से समरसेबल तार चोरी होने का मामला प्रकाश में आया है जहां पीड़ित लाल बाबू सिंह उर्फ छोटे भाई सत्येंद्र सिंह शहीद छह लोग भगवानपुर थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। पीड़ीत जानकारी देते हुए बताया कि मकर संक्रांति 14 तारीख को हम सभी लोग बभनी मौज से मेला देखने के लिए करमचट की तरफ गए हुए थे जहां 15 तारीख के मध्य रात्रि में मेरा समरसेबल तार एवं बोरिंग को अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी कर लिया गया एवं बोरिंग में पत्थर से भर दिया गया जिसकी जानकारी हमें मेरे घर के बगल में रह रहे लोगों ने दिया जहां जानकर हमारे घर के बगल वालों ने जानकारी दिया जहां पहुंच कर देखा कि सब चोरी करने के बाद बोरिंग को भर दिया गया है। काफी खोजबीन करने के बाद जब कहीं पता नहीं चला तो पीड़ितों ने भगवानपुर थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाया है।
रिपोर्टर