
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुर में आशा कर्मियों की हुई बैठक
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- Jan 16, 2025
- 111 views
रामपुर संवाददाता रामाकांत मिश्रा
कैमूर- रामपुर प्रखंड के पीएचसी के सभागार में गुरुवार को आशा कार्यकर्ताओं की मासिक बैठक हुई। इसमें बीसीएम राकेश कुमार ने एक सप्ताह में आशा कार्यकर्ताओं के द्वारा स्वास्थ्य के क्षेत्र में किए गए कार्यों की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान उन्होंने आवश्यक सुधार के लिए निर्देश दिए।
उन्होंने बेहतर स्वास्थ्य के लिए चलाए जा रहे टीकाकरण कार्यक्रम, टीबी उन्मूलन, मलेरिया की रोकथाम, कुष्ठ रोगियों की खोज सहित विभिन्न कार्यक्रमों में आ रही परेशानीयो की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि इसके निदान के लिए संबंधित अधिकारी से सहयोग लिया जाता है। मौके पर कंचन देवी, बिंदा देवी, शशि प्रभा देवी, सहित प्रखंड क्षेत्र के कूल 85 आशा कार्यकर्ता एवं फैसिलिटेटरो ने भाग लिया।
रिपोर्टर