बसपा नेता विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल के समाधान यात्रा में उमड़ा जनसैलाब


कैमूर ।। भभुआ विधानसभा को आदर्श एवं विकसित बनाने के उद्देश्य से बसपा नेता सह जिला परिषद सदस्य विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल इन दिनों समाधान यात्रा पर निकले हैं। इस दौरान वे प्रतिदिन 7से8 गांव में जाकर चौपाल लगाकर लोगों की समस्याओं को नोट कर रहे हैं। इस समाधान यात्रा में उनको लोगों का भरपूर सहयोग मिल रहा है।उनके द्वारा जिला परिषद सदस्य रहते हुए अपने क्षेत्र में विकास का बहुत सा काम किया गया है। अब उनकी सोच है कि विधानसभा चुनाव 2025 से पहले पूरे विधानसभा के एक एक गांव में जाकर सभी समस्याओं की जानकारी इकट्ठा कर रहे हैं ताकि विधानसभा चुनाव के बाद यदि जनता का आशीर्वाद मिला तो जो समस्याएं है उसे विधानसभा में उठाकर अपने क्षेत्र का सर्वांगीण विकास कर सकें


। रविवार को समाधान यात्रा के दौरान  रामपुर प्रखंड क्षेत्र के सवार पंचायत के माझियाव सबार, पांडेपुर, झाली, बहेरी, चनकी, जगमोहना ,सहित कई गांवों मे पहुंचे जहां चौपाल लगा कर जनता की जनसमस्या सुनी गई, जिसमें ज्यादातर नली गली सड़क पानी बिजली और स्कूल की समस्याएं सामने आई जिसको अधिकारियों से मिलकर जल्द समस्या समाधान कराने की बात कही है। इस पहल से जहां क्षेत्र की जनता में उत्साह है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट