जवेलरी दुकान से 40 लाख की लूट


रोहतास। जिला के नटवार थाना क्षेत्र के नटवार बाजार गांधी स्मारक के पास न्यू वैष्णो ज्वेलरी दुकान की शटर तोड़कर भारी मात्रा में रखे सोने एवं चांदी के गहने को चोरों ने लूटकर ले भागने में सफल रहे। संचालक विनय कुमार ने बताया कि बीस किलो चांदी एवं 400 ग्राम सोना को बीते रात शटर एवं तिजोरी को काटकर चुरा लिया गया है। इस संबंध में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कुमार संजय ने बताया कि दुकान के आगे बगल दुकान की चौकी को खडा करके घटना को इत्मीनान से अंजाम दिया गया है। बाजार की सभी सीसीटीवी कैमरे को तलाशते टीम गठित कर संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। अपराधियों को तुरंत पकड़ लिया जाएगा। इस घटना से लोगों में रोष व्याप्त है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट