केटी के संरक्षक, जीके शर्मा को आजमगढ़ में शादी समारोह में पत्रकारों ने घेरा
- राजेश कुमार शर्मा, उत्तर प्रदेश विशेष संवाददाता
- Jan 21, 2025
- 11 views
आजमगढ़ । उत्तर प्रदेश के अजमतगढ़ आजमगढ़ में डाक्टर सी पी शर्मा के पुत्री की सगाई में पहुंचे सामाजिक न्याय आंदोलन के टी के संरक्षक संस्थापक जी के शर्मा को पत्रकारों ने घेर लिया और पूछा कि आप सामाजिक न्याय आंदोलन के टी का मतलब उन्होंने कहा कि के टी का मतलब जननायक कर्पूरी ठाकुर जो पूर्ण रूप से सामाजिक संगठन है जो संविधान में अनुच्छेद 340 को आज तक किसी भी सरकारों ने लागू नहीं किया है उसे मुद्दे को लेकर समाज की उच्च नीच खाई को बांटने का कार्य कर रहा है नवदांपत्य जीवन की शुरुआत कर रहे को आशीर्वाद देते हुए कहा कि भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर देश के गरीबो मजदूरो शोषित वंचितों के इकलौते लाठी थे जिन्होंने सामाजिकता पर बोल देते हुए लोहिया बादी विचारधारा को अपनाकर संविधान के अनुच्छेद 340 के तहत बिहार में सभी वंचितों को 27 परसेंट आरक्षण को डिवाइड करके दिया 3% महिलाओं को आरक्षण तीन प्रतिशत सवर्णो के गरीबों के लिए 9% पिछड़ी जातियों के लिए 11% आरक्षण अति पिछड़े समाज को दिया जिसको कर्पूरी फार्मूला कहा गया यह शेड्यूल लाइन 9 लागू होता तो पिछड़ों का अधिकार नहीं मारा जाता सुप्रीम कोर्ट ने बिहार में अति पिछड़े समाज का क्षेत्र पंचायत जिला पंचायत नगर पंचायत से आरक्षण को समाप्त कर दिया था जिसको लेकर मामला सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है ।
जननायक की मृत्यु पर उनके मृत्यु शरीर पर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने आंसू बहाया था और एक छत्र राज किया उसके बाद कर्पूरी फार्मूला को सजाते हुए वर्तमान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी ने बिहार की कायाकल्प करने का प्रयास किया है उन्होंने महिलाओं को पहले प्राथमिकता पर रखा आज के दौड़ में जननायक कर्पूरी ठाकुर की और उनके आदर्शों की संपूर्ण भारत को अति आवश्यक है यदि वह जीवित होते तो देश के प्रधानमंत्री होते तो आज देश का आइना कुछ और होता जननायक जी बिहार के पितौछिया गांव में गोकुल ठाकुर के घर नाई परिवार में जन्म लिया नाई वैसे ही न्यायिक होते हैं चरित्र के बहुत महान होते हैं उससे ऊपर उठकर जननायक शोषितों की आवाज बने थे जिन्हें वर्तमान सरकार ने भारत रत्न से नवाजा है 24 जनवरी को उनका जन्म हुआ था जो उनके अवतरण दिवस को लेकर देश के विभिन्न कोनों में सभी धर्म के सभी पार्टियों के लोग और सभी जातियों के लोग भव्य तरीके से उनके अवतरणदिवस मनाने का कार्य कर रहे है वहीं पर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती अलीगंज यच पार्क में उनकी स्थापित प्रतिमा के सामने हजारों हजार की संख्या में उपस्थित नाई समाज व अति
पिछड़ा समाज के लोग व उनकी विचारधाराओं के लोग उपस्थित होकर जन्म दिवस जोश खरोष के साथ मनाएगा उत्तर प्रदेश के संयोजक बलराम शर्मा ने बताया है कि लखनऊ में भव्य तरीके से कार्यक्रम की तैयारी विजय वर्मा उर्फ मोनू शर्मा राधा रानी प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व मेंभव्य तरीक से आयोजन किया जा रहा है उक्त कार्यक्रम में सामाजिक न्याय आंदोलन के टी के संरक्षक विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे समाज के तमाम पुरजोधा और सभी पार्टियों में राजनीति करने वाले राजनीतिज्ञ कर्पूरी ठाकुर के आदर्शों पर चलने वाले उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उनके जन्म दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं देशवासियों को देंगे कार्यक्रम में उपस्थित अशोक शर्मा आजमगढ़ प्रमोद शर्मा अंबेडकर नगर से जयकुमार मऊ से अशोक शर्मा गोरखपुर से रितेश कुमार मास्टर प्रमोद शर्मा डॉक्टर चौथी शर्मा रामकुमार शर्मा राजकुमार शर्मा रमेश पूजन शीला बबीता कंचन कुसुम सुशीला खुशबू लड़की पक्ष वह लड़के पक्ष के लोग मौजूद रहे
रिपोर्टर