जीबी कॉलेज के एनएसएस इकाई ने सुभाष चंद्र बोस की जयंती पराक्रम दिवस दिवस के रूप में मनाया

कैमूर:।।   ग्राम भारती महाविद्यालय, रामगढ़  की राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाई एक एवं इकाई दो के संयुक्त तत्वाधान में सुभाष चंद्र बोस जयंती के उपलक्ष्य में" राष्ट्रीय पराक्रम दिवस" का आयोजन किया गया| कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर विनोद कुमार सिंह ने किया, अध्यक्षीय संबोधन में उन्होंने विस्तार से सुभाष चंद्र बोस के भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन में योगदान को रेखांकित किया |राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एक के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉक्टर यादवेंद्र दुबे ने सुभाष चंद्र बोस के संघर्ष में जीवन को युवाओं के प्रेरणा के रूप में इंगित किया और उन्हें आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया |राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई दो कि कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ प्रियदर्शनी सिंह ने सुभाष चंद्र बोस के जीवन से राष्ट्र के प्रति प्रतिबद्धता, कर्तव्य और जिम्मेदारी की सीख लेने और नैतिक मूल्यों को जीवन में आत्मसात करने की प्रेरणा दी| कार्यक्रम का संचालन नंदिनी चौबे एवं धन्यवाद ज्ञापन हिंदी विभाग के प्राध्यापक डॉक्टर आशीष पाण्डेय ने किया| पराक्रम दिवस के अवसर पर डॉ विकास यादव ,डा अजय चौधरी डा अनुभा जायसवाल डा अमरेंद्र आर्य डा अनामिका सिंह डा महेश सिंह डा हरिओम गुप्ता साथ ही छात्र-छात्राओं में रिया कुमारी खुशी सिंह वीणा पांडे तनु गुप्ता संध्या कुमारी सचिन राजू मोहन आदि ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट