बसपा नेता सह जिप सदस्य विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल ने समाधान यात्रा के तहत कई गांवों का किया दौरा


कैमूर ।। बसपा नेता सह भभुआ जिला परिषद सदस्य विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल समाधान यात्रा के तहत गुरुवार को जलालपुर पंचायत के ठकुरहट , बाघी, लोहदी निशिझा,जलालपुर, भालुआ, लिली,उफ़रौली, झलखोरा,पाली बसिनी  रामपुर मझिगवां,गंगापुर इत्यादि गांवों में जाकर लोगों की समस्यायों को सुने।

उन्होंने लोगों को आश्वासन दिया कि उनके समाधान के लिए वह अधिकारियों से मिलकर जल्द दूर करने का प्रयास करेंगे। दरअसल जिप सदस्य इन दिनों  गांव में जाकर चौपाल लगाकर लोगों की समस्याओं से अवगत हो रहे हैं वहीं आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर वह गांव जाकर लोगों से जानकारी इकट्ठा कर रहे हैं ताकि अगले विधानसभा चुनाव में लोगों का पूर्णत सहयोग मिला तो जीत के बाद में लोगों का सर्वांगीण विकास कर करने की बात कही।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट