नवोदय विद्यालय में भारत हैं हम सीरीज के अंतर्गत परीक्षा पर परिचर्चा

जिलाधिकारी ने कठिन मेहनत का दिया सूत्र 

कैमूर।। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा जारी भारत हैं हम सीरीज के अंतर्गत परीक्षा पर चर्चा 2025 कार्यक्रम के आठवें संस्करण के तहत आज दिनांक 23 जनवरी 2025 को पराक्रम दिवस के अवसर पर नवोदय विद्यालय चौरसिया कैमूर में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता संपन्न कराई गई। इस प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में जिला के 10 विभिन्न विद्यालय प्लस टू विद्यालय रामगढ़, प्लस टू विद्यालय बम्होर, भागवत उच्च विद्यालय बम्होर, प्लस टू विद्यालय मोहनिया, जय राम चुरामन उच्च विद्यालय, हार्मोनी इंटरनेशनल विद्यालय, उत्क्रमित कन्या विद्यालय दुर्गावती,उत्क्रमित हाई स्कूल महेसुआ, चिल्ड्रन गार्डन स्कूल भभुआ,मानव भारती हेरीटेज स्कूल चांद, प्लस टू स बी हाई स्कूल मोहनिया के 55 छात्र छात्राएं तथा 45  छात्र-छात्राएं जवाहर नवोदय विद्यालय चौरसिया के भाग लिया।


उक्त कार्यक्रम में मंत्रालय द्वारा प्रेषित पांच स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों पर आधारित वीडियो छात्रों को दिखाया गया। इस वीडियो पर आधारित एक प्रश्नोत्तरी दी गई जिसमें 100 विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रश्नोत्तरी में प्रथम स्थान जवाहर नवोदय विद्यालय की सृष्टि कुमारी कक्षा 9 वीं, द्वितीय स्थान नवोदय विद्यालय चौरसिया का दीपक कुमार कक्षा 9वीं एवं तृतीय स्थान पर पांच छात्र छात्राएं रहे डी ए वी रतवार की अपर्णा सिंह, जवाहर नवोदय विद्यालय चौरसियाके शिफा परवीन, अतुलेश गोस्वामी, आयुश कुमार गुप्ता, एवं आदित्य सोनी रहे।  


पुरस्कार वितरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पदाधिकारी सह अध्यक्ष नवोदय विद्यालय प्रबंधन समिति श्री सावन कुमार उपस्थित रहे। जिला पदाधिकारी के स्वागत में नवोदय विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने स्वागत गान एवं  देवी नृत्य गीत को प्रस्तुत किया। विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ पी एस तिवारी ने उपस्थित मुख्य अतिथि महोदय का स्वागत किया। 


जिला पदाधिकारी द्वारा सभी पुरस्कार विजेताओं को प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया। उपस्थित छात्र-छात्राओं को संदेश दिया की कठिन परिश्रम करें तथा अपने लक्ष्य को प्राप्त करें । उन्होंने छात्रों को अन्य पाठ्य सहगामी क्रियाकलापों में रुचि के अनुसार भाग लेने का भी संदेश दिया।जिलाधिकारी ने कहा कि शिक्षा का उद्देश्य केवल नौकरी प्राप्त कर लेना ही नहीं है बल्कि राष्ट्र सेवा, समाज सेवा भी करना है। जिला पदाधिकारी ने छात्रों को आश्वासन दिया कि कभी मौका मिलेगा तो हम आपके साथ कक्षाओं में भी आकर साक्षात्कार करेंगे। 


विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक श्री राकेश कुमार मेहता ने धन्यवाद ज्ञापन किया। कार्यक्रम में विद्यालय के सभी शिक्षक एवं अतिथि विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे। अंत में विद्यालय के छात्रों के द्वारा बनाए गए महात्मा गांधी की प्रतिमा का भी जिलाधिकारी ने अनावरण किया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट