उत्पाद विभाग की टीम के साथ मारपीट के मामले मे एक प्रा.अभियुक्त गिरफ्तार


दुर्गावती संवाददाता श्याम सुंदर पांडे 

कैमूर- उत्पाद विभाग के उपर हमले के मामले मे एक प्रा अभियुक्त को दुर्गावती पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस संबंध मे एसडीपीओ मोहनिया प्रदीप कुमार के द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी देते हुए बताया कि दुर्गावती थाना क्षेत्र अन्तर्गत छज्जपुर पोखर के पास दिनाक 07.12.2024 को उत्पाद विभाग की टीम के साथ शराब माफियाओ के द्वारा मारपीट की घटना प्रतिवेदित हुई थी। जिसके आलोक में उत्पाद विभाग के पदाधिकारी स०अ०नि० रामानन्द प्रसाद के द्वारा 10 ज्ञात एवं 30 अज्ञात के विरुद्ध दुर्गावती थाना काण्ड सं0-380/24 दर्ज किया गया। इन शराब माफियाओं के द्वारा सड़क जाम भी की गई थी। जिसके आलोक में अलग से प्राथमिकी दर्ज की गई। इस संबंध में कार्रवाई करने हेतु वरीय पदाधिकारी द्वारा एस०आई०टी० टीम का गठन किया गया जिसमें डी०आई०यू० टीम एवं दुर्गावती थाना के पुलिस पदाधिकारी थे। इनके द्वारा तत्वरित कार्रवाई करते हुए पूर्व में कुल 05 नामजद अभियुक्त एवं 01 अप्रा०अभि० को गिरफ्‌तार कर जेल भेजा गया था एवं इस काण्ड में फरार प्रा०अभि० अभिषेक यादव उर्फ शिवम् यादव उम्र-20 वर्ष पिता- महेन्द्र यादव ग्राम-कर्मनाशा,थाना-दुर्गावती, जिला-कैमूर को उ०प्र० सैय्यदराजा थाना क्षेत्र से गिरफ्‌तार किया गया है। जिनका पूर्व से भी अपराधिक इतिहास रहा है। इनके उपर पूर्व में सी०सी०ए० प्रस्ताव एवं निगरानी प्रस्ताव खोला गया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट