रेलवे ओवरब्रिज एवं ट्रेन ठहराव को लेकर आमरण अनशन पर ग्रामीण जनता

दुर्गावती संवाददाता श्यामसुंदर पांडेय 


कैमूर- दुर्गावती प्रखंड अंतर्गत कर्मनाशा बाजार मे रेलवे ओवरब्रिज एवं ट्रेन ठहराव को लेकर शनिवार की सुबह 10 बजे से ग्रामीण आमरण अनशन पर बैठ गए इनके समर्थन मे पूरे दिन कर्मनाशा बाजार बंद रही। इस संबंध मे जानकारी देते हुए लोगों ने बताया कि वर्षों से कर्मनाशा रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ओवर ब्रिज हेतु मांग किया जा रहा है लेकिन किसी पदाधिकारी या जनप्रतिनिधि के द्वारा इस समस्या पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। ओवर ब्रिज नहीं होने के कारण जमुरनी, लरमा,छाता, करारी, सहित दर्जनों गांवों के लोगों को कर्मनाशा बाजार मे आने जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।


वही कोरोना काल से पहले जिन गाड़ियों का कर्मनाशा रेलवे स्टेशन पर ठहराव हो रहा था। कोरोना काल के बाद उन ट्रेनों का ठहराव नहीं होने से दर्जनों गांवों के यात्रीयो को काफी परेशानी होती है। इस संबंध मे कइ बार जन प्रतिनिधियों एवं पदाधिकारियों के द्वारा आश्वासन दिया गया लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ। जिससे आहत होकर ग्रामीण आमरण अनशन पर हैं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट