
पूर्व डीएम को मिला बेस्ट इल्कटोरल प्रैक्टिस अवार्ड
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- Jan 25, 2025
- 105 views
रोहतास।पूर्व जिलाधिकारी सह राज्य परिवहन आयुक्त नवीन कुमार को किया गया पुरस्कृत।
बताया गया कि राज्यस्तरीय बेस्ट इलेक्टोरल प्रैक्टिसेज अवार्ड-2024 के चयनित विजेताओं को 15 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर 25 जनवरी 2025 को अधिवेशन भवन, सिंचाई भवन परिसर, पटना में आयोजित राज्यस्तरीय समारोह में पुरस्कार राशि एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया।
जिससे रोहतास वासियों में खुशी है।
जबकि पूर्व जिलाधिकारी सह राज्य परिवहन आयुक्त नवीन कुमार ने इस सम्मान को रोहतास वासियों का सम्मान बताया।
राज्यस्तरीय बेस्ट इलेक्टोरल प्रैक्टिसेज अवार्ड-2024 के अंतर्गत 15 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर राज्यस्तरीय समारोह में पुरस्कृत किये जाने वाले कोई Best DEO, Special Award, Best ERO/AERO एवं Best BLO Award के लिए कुछ जिले पदाधिकारियों को चयन किया गया है।
जिसमें रोहतास जिला प्रथम स्थान पर शामिल हैं।
जहां रोहतास के पूर्व जिलाधिकारी सह परिवहन आयुक्त नवीन कुमार को उक्त अवार्ड के चयन कर उन्हें सम्मानित किया गया।
रिपोर्टर