
डीटीओ की उपस्थिति में सड़क सुरक्षा रैली निकली
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- Jan 25, 2025
- 118 views
रोहतास।जिला परिवहन पदाधिकारी रामबाबू के मौजूदगी में आज सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता रैली निकाली गई।
जागरूकता रैली में परिवहन विभाग से जुड़े तमाम पदाधिकारी तथा कर्मी मौजूद रहे।
सासाराम जीटी रोड होते हुए फजलगंज स्टेडियम से पुनः कलेक्ट्रेट सासाराम रैली पहुंची ।
जागरूकता रैली के दौरान ध्वनि यंत्र के माध्यम से बैनर पोस्टर के माध्यम से सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक किया गया।
जिला परिवहन प्राधिकारी रामबाबू ने सड़क पर वाहन स्वामी तथा वाहन चालकों से वाहन को गति सीमा में चलाने, दो पहिया वाहन सवार को हेलमेट पहनने , भीड़ वाले इलाके में ओवरटेक नहीं करने, चार पहिया वाहन सवार को सीट बेल्ट पहनने आदि की जानकारी दी।
जिला परिवहन पदाधिकारी राम बाबू ने बताया कि सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है।
रिपोर्टर