जिला समन्वय समिति की संपन्न बैठक संपन्न


रोहतास। जिला पदाधिकारी,उदिता सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को जिला पदाधिकारी के कक्ष में सफलतापूर्वक बैठक संपन्न किया गया। उक्त बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, सिविल सर्जन, सासाराम अनुमंडल पदाधिकारी, सासाराम भूमि सुधार उपसमाहर्ता, सासाराम/ डेहरी, एवं अन्य सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित हुए। बैठक में जिला पदाधिकारी के द्वारा जिला में संचालित विभिन्न कार्य योजनाओं यथा स्वास्थ्य, पी०एच०डी, पंचायत सरकार भवन, के साथ-साथ सभी योजनाओं का क्रमवार विस्तृत समीक्षा की गई। जिला पदाधिकारी द्वारा सर्वप्रथम सभी उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि माननीय मुख्यमंत्री, बिहार पटना के द्वारा रोहतास जिला के भ्रमण के दौरान जिले के विकास एवं प्रगति को प्रदर्शित करने तथा उनके समक्ष प्रस्तुत करने हेतु अपने अपने विभागीय प्रगति से संबंधित प्रतिवेदन/ आंकड़े आदि को तैयार कर अपने-अपने विभाग को अविलंब भेजना सुनिश्चित करें, ताकि उसके आलोक में विभाग द्वारा अग्रेत्तर कार्रवाई की जा सके। तत्पश्चात बैठक में उपस्थित पदाधिकारी को विभागवार एवं माननीय मुख्यमंत्री महोदय के आगमन को ध्यान में रखते हुए समय रहते समुचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया जो संचालित सभी योजनाओं को बेहतर ढंग से संचालित करने के लिए सभी विभागों द्वारा आंतरिक समन्वय स्थापित कर ससमय कार्यों का निष्पादन करने संबंधी निर्णय के साथ बैठक की कार्रवाई सफलतापूर्वक संपन्न की गई।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट