अंचलाधिकारी ने पंचायत सरकार भवन की स्थल की जांच

रोहतास । जिले के शिवसागर अंचल के कोनकी पंचायत अंतर्गत बडडी में पंचायत सरकार भवन हेतु अंचला अधिकारी शिवसागर अभय कुमार सिंहा एवं भवन निर्माण के सहायक अभियंता के द्वारा पंचायत सरकार भवन का रैती विवाद को का समाधान स्थल पर जाकर अंचला अधिकारी एवं सहायक अभियंता के द्वारा पहुंचकर की गई। 

एवं मोहम्मदपुर पंचायत के बिश्रामपुर गांव में पंचायत सरकार भवन का विवाद कई दिनों से चल रहा था।जिसका निष्पादन स्थल पर पहुंच कर शिवसागर अंचला अधिकारी अभय कुमार सिंहा एवं भवन निर्माण विभाग के सहायक अभियंता के द्वारा पहुंचकर की गई। जिसमें रैत को संतुष्ट किया गया‌। एवं कार्य का निष्पादन भी की गई। सरकार की महत्वाकांक्षी योजना पंचायत सरकार भवन बनाने में जो भी बाधा उत्पन्न हो रही थी । आज अंचला अधिकारी एवं सहायक अभियंता के द्वारा सभी समस्याओं को सूझबूझ से दूर कर दी गई। और पंचायत सरकार भवन बनाने में आगे कोई समस्या नहीं दिख रही है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट