इंशा नौशाद को अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार में प्रथम स्थान मिला


रोहतास।जिला मुख्यालय सासाराम स्थित शांति प्रसाद जैन महाविद्यालय की बीबीए अंतिम वर्ष की छात्रा इंशा नौशाद ने अपनी प्रतिभा का परचम लहराते हुए ‘यंग रिसर्चर अवॉर्ड’ जीता है। यह पुरस्कार उन्होंने पटना के संत जेवियर्स कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार में प्रथम स्थान प्राप्त कर हासिल किया।

दो दिवसीय सेमिनार का सफल समापन हुआ। जिसमें धनबाद की भार्गव फाउंडेशन फॉर रिसर्च एंड एजुकेशन द्वारा आयोजित यह दो दिवसीय सेमिनार शनिवार को समाप्त हुआ। इस आयोजन में देश-विदेश से कई प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया, लेकिन इंशा ने अपनी प्रतिभा से सभी को प्रभावित किया।

इंशा की इस उपलब्धि पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. नवीन कुमार, अंग्रेजी विभागाध्यक्ष प्रो. राजेश कुमार सिन्हा और बीबीए विभागाध्यक्ष डॉ. अजय कुमार सिंह ने उन्हें बधाई दी। प्राध्यापक कुमार दिग्विजय, डॉ. अजीत कुमार और अभिमन्यु कुमार ने कहा कि संस्थान नई प्रतिभाओं को निखारने और प्रोत्साहित करने के लिए हमेशा तत्पर रहेगा।

कैंपस प्लेसमेंट से निखर रही प्रतिभाएं।गौरतलब है कि हाल ही में महाविद्यालय के बीबीए विभाग में कैंपस प्लेसमेंट का सफल आयोजन भी किया गया था, जिसमें छात्रों को अपनी योग्यता दिखाने का अवसर मिला। इंशा की यह सफलता महाविद्यालय की गुणवत्ता और छात्र-छात्राओं की मेहनत का प्रमाण है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट