जिला मुख्यालय पर नव गठित जिला कार्यकारिणी का सम्मान समारोह सम्पन्न
- राजेंद्र यादव, ब्यूरो चीफ, मध्यप्रदेश
- Jan 29, 2025
- 296 views
मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ राजगढ़ जिला इकाई के सदस्यता कार्ड किए वितरण
राजगढ़ । मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ राजगढ़ जिला इकाई की नवगठित कार्यकारिणी का सम्मान समारोह एवं कार्ड वितरण कार्यक्रम जिला अध्यक्ष सुरेश शर्मा की अध्यक्षता में मंगलवार को जिला मुख्यालय राजगढ़ स्थित बाबा बैजनाथ महादेव मंदिर खोयरी पर सम्पन्न हुआ । इस दौरान संगठन के वर्ष 2025 के सदस्यता कार्ड भी सभी सदस्य पत्रकारों को वितरण किए गए।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में प्रदेश कार्यकारी महासचिव सत्यनारायण वैष्णव मौजूद थे, जबकि विशेष अतिथि संभागीय कार्यकारी अध्यक्ष नागेश जोशी, संभागीय महासचिव संजय राठौर, संभागीय उपाध्यक्ष गजराजसिंह मीणा रहे। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की पूजा अर्चना के साथ की गई। इसके बाद उपस्थित नव गठित जिला कार्यकारिणी में शामिल पदाधिकारियों का पुष्पहारों से स्वागत सत्कार किया गया। कार्यक्रम को अतिथियों के आलावा जिला महासचिव दिनेश विश्वकर्मा, जिला कोषाध्यक्ष विनोद शर्मा, पूर्व जिला अध्यक्ष इश्तियाक नबी खान, ब्लाक अध्यक्ष खिलचीपुर बबलू सोनी, इंदरसिंह वर्मा, नारायणसिंह चौहान ने भी संबोधित किया। इस दौरान सभी साथियों से आगामी कार्यक्रम की योजना सहित संगठन के बारे में विचार विमर्श किया गया। कार्यक्रम का संचालक पूर्व जिला कार्यकारी अध्यक्ष करीम खान ने किया और आभार राजगढ़ ब्लाक अध्यक्ष अतीक खान ने माना। इस दौरान
संगठन के जिला उपाध्यक्ष मनीष गौतम, बीके तिवारी, महेश मालाकार, सतीश यादव, जिला सचिव अमित दुबे, वरिष्ठ पत्रकार गोपीलाल चौहान, मांगीलाल कुशवाह, रामनारायण पंवार, हरिओम सोनी, दीपक जायसवाल, महेश शर्मा, रविंद्र श्रीवास्तव, राजेंद्र यादव, पुष्पेंद्र पाराशर, हेमराज सेन,राजेश मालवीय, जगदीश सिसौदिया, राजू जाट, लखन गुर्जर, महेश बामनिया, इमरान अंसारी आदि अन्य पत्रकार साथी मौजूद रहे ।
रिपोर्टर