पुलिस ने मोटर चोरों को पकड़ा आरोपीयो से 11 पानी की मोटर जप्त

तलेन । फरियादी मेहताब पिता रामसिंह राजपूत उम्र 30 वर्ष नि ग्राम इकलेरा ने रिपोर्ट किया कि मेरी पानी की मोटर कीमती 8000 रू को कोई अज्ञात व्यक्ति चुरा ले गया फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना सारंगपुर के अपराध क्र 66/2025 धारा 303 (2) बीएनएस का पंजीबद्ध किया एंव पूर्व में मोटर चोरी के कुल 08 प्रकरण चोरी के पंजीबद्ध कर विवेचना में लिये गये अपराध सदर की सूचना वरिष्ठ अधिकारियो को दी गयी। 

पुलिस अधीक्षक महोदय जिला राजगढ़ श्री आदित्य मिश्रा जी (भा.पु.से) द्वारा अज्ञात आरोपीयों की तलाश कर आरोपीयों के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया। पुलिस अधीक्षक महोदय के कुशल नेतृत्व व निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आलोक शर्मा जी व एसडीओपी सारंगपुर अरविंद सिंह जी के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी सारंगपुर आकांक्षा हाङा व उनकी टीम द्वारा आरोपीयों की तलाश जारी की गयी तलाश के दौरान मुखबिर की सूचना पर अमीर उर्फ समीर पिता साबिर खां उम्र 24 वर्ष नि ग्राम इकलेरा से पूछताछ की जिसने मोटर चोरी करना स्वीकार किया आरोपी को गिरफ्तार किया गया आरोपी के मेमोरण्डम के आधार पर आरोपी लोकेन्द्र पिता दयाराम धनगर उम्र 28 वर्ष नि ग्राम तलैनी को गिरफ्तार किया गया आरोपीयो ने चोरी की गयी मोटरों को यासीन (कबाङी) नि वजीर हुसैन सारंगपुर को  बेचना बताया एवं एक मोटर को समीर पिता रईश नि विरजावाङी सारंगपुर को बेचना बताया चारो आरोपीयो को गिरफ्तार कर आरोपीयो से कुल 11 पानी की मोटर कीमती 125000 रू को जप्त किया गया है प्रकऱण विवेचना में है उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी थाना सारंगपुर आकांक्षा हाङा व उनि रामेश्वर मिश्रा, सउनि रवि प्रताप, प्रआर. 354 श्याम,प्रआर. 75 कमल, प्रआऱ 255 सतीष आर. 958 अतुल,आर शिवदांगी, आर. नीलेश ,आर मिथुन आर. अरूण आर राकेश आर गजेन्द्र की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट