महाविद्याय में प्राचार्य प्रो विनोद कुमार सिंह के अध्यक्षता में विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन।


रामगढ़ ।। शुक्रवार को जीबी कॉलेज विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन  किया गया । बर्सर डाक्टर चंद्रभूषण सिंह और  डाक्टर गजानंद सिंह के सेवानिवृत होने पर कॉलेज के शिक्षक व कर्मचारियों ने समारोह आयोजित कर भावभीनी विदाई दी। जिसका संचालन डाक्टर राधेश्याम सिंह ने किया  कॉलेज परिवार द्वारा आयोजित विदाई समारोह की अध्यक्षता करते हुए  महाविद्यालय के प्राचार्य ने अपने संबोधन में कहा कि महाविद्यालय से सेवानिवृत्त हो रहे दोनों शिक्षकों ने महाविद्यालय के विभिन्न पदों पर रहकर अपने अपने कर्तव्यों का पालन सहृदय होकर सहजता से किया है इसे महाविद्यालय परिवार कभी भूल नहीं सकता। दोनों शिक्षकों को महाविद्यालय परिवार की ओर से  उनके खुशहाल एवं दीर्घायु जीवन के लिए मंगलकामनाएँ की इनके अलावे कई अन्य शिक्षकों ने भी उनके कार्य कुशल व्यवहार को याद किया। साथ ही उनके खुशहाल जीवन बिताने की मंगलकामनाओं के साथ विदाई दी गई। वहीं सेवानिवृत बर्सर ने कहा कि सेवाकाल के दौरान आपलोगों के साथ बिताया वक्त वापस नहीं ला सकता।


 कार्यक्रम में सेवानिवृत कर्मी को कॉलेज के प्राचार्य प्रो बिनोद कुमार सिंह द्वारा फूल माला व अंग वस्त्र के साथ अन्य उपयोगी सामान प्रदान कर विदाई दी। मौके पर विश्विद्यालय के पूर्व समाजशास्त्र के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर गौरीशंकर सिंह,महाराणा प्रताप महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ शंभू नाथ सिंह, महाविद्यालय के पूर्व प्रधानाचार्य प्रो राधे श्याम सिंह, सेवानिवृत्त डॉ वीरेंद्र कुमार सिंह, डॉ अमरेंद्र आर्या, डॉ रंजीत सिंह, डॉ जय शंकर सिंह, डॉ अजय चौधरी, डॉ मधुलता शुक्ला, डॉ विकास यादव, डॉ अनुभा, श्री सुनील शुक्ल, डॉ अविनाश सिंह, प्रधान सहायक भोला सिंह, लेखापाल छोटे लाल त्रिपाठी, लाइब्रेरी सहायक आशुतोष राज सिंह, भंडार पाल  अनिल सिंह, शिवाजी पाण्डेय ,डाक्टर जयशंकर सिंह शिक्षकेत्तर संघ के अध्यक्ष धनंजय सिंह के साथ साथ सभी शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारि मौजूद रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट